उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
लिटिल फ्लावर स्कूल मे अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का हुआ आयोजन

बस्ती से वेदान्त सिंह
*हर्रैया बस्ती*- दिशा संस्था के मार्गदर्शन में लिटिल फ्लावर स्कूल कैम्प में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें स्वागत गीत स्वागत भाषण, नाटक एकल गीत शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त बनाना विषय पर जागरूक करना था। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० सीमा शर्मा के द्वारा किशोरियों को उनके स्वास्थ्य शिक्षा पर जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में दिशा संस्था के सचिव फादर बीनू , दिशा हरैया शाखा की ब्लाक समन्यवक सिस्टर लिलि लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रबन्धक फादर अगस्टिन, प्राधानाचार्य फादर जोजो व दिशा कार्यकर्ता प्रेम कुमारी, लालूराम. सुरेन्द्र पाल, सरोज भारती योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरैया थाना की महिला पुलिस टीम के द्वारा नारी सशक्तीकरण विषय पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया और पम्पलेट बांटा गया । कार्यकम्र में दिशा संख्या के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त 36 किशोरियों को सर्टीफिकेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य शिक्षा व उनके हक अधिकार व आत्म रक्षा के बारे में जागरूक व सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया ।

Subscribe to my channel


