LIVE TVअपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

गौ तस्करों के खिलाफ टपूकड़ा पुलिस की कार्रवाई दो चालक व एक महिला गिरफ्तार 5 गोवंश व दो वाहन जप्त

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

 टपूकड़ा। थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए गौकशी के लिए ले जाये जा रहे पांच गोवंश बरामद कर दो वाहनों के चालक व एक महिला को गिरफ्तार किया है तथा दोनों वाहनों को जप्त किया।

 जांच अधिकारी धाराचंद ने बताया की टेलीफोन द्वारा सूचना मिली की टपूकड़ा से नाखनौल की ओर जाने वाली सड़क पर एक चार पहिए वाला टेंपो जा रहा है जिसमें आगे एक महिला व चालक बैठे हैं तथा पीछे चार गोवंश क्रूरता पूर्वक बांधकर पटक रखें हैं सूचना पर हेड कांस्टेबल वीर सिंह मय जाप्ता मौका पर पहुंचे और नाखनौल से पहले एक स्पोर्ट अकादमी के समीप टेंपो रोक कर जांच की तो उसमें कुल चार गोवंश रसों से क्रूरता पूर्वक बांध रखे थे इन गोवंश के संबंध में पूछताछ पर दोनों हकबका गए अधिक पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि गोवंश को गोकशी के लिए ग्वालदा की तरफ ले जाया जा रहा है इस पर पुलिस ने टेंपो चालक विपिन पुत्र राजेंद्र निवासी नांगल तेजू थाना बावल जिला रेवाड़ी व महिला को गिरफ्तार कर लिया टेंपो को थाने लाकर चारों गोवंश श्री कृष्ण गौशाला बुढ़ी बावल पहुंचाये टपूकड़ा थाना पुलिस द्वारा एक अन्य वाहन पिकअप से एक गोवंश बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जप्त की जांच अधिकारी धारा चंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्चूनी रोड पर एक पिकअप में गोवंश को ले जाया जा रहा है इस पर मिरचूनी रोड पहुंच पिकअप को रुकवा कर जांच की तो गोवंश को क्रूरता पूर्वक बधा पाया और ना ही चालक के पास कोई दस्तावेज मिले जिस पर चालक आकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी काठु वास थाना कसोला जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया व गाड़ी को जप्त कर गोवंश को श्री कृष्ण गौशाला बुढ़ी बावल पहुंचाया गया।

 

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button