देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कृष्णा सेवा संस्थान ने 500 किट किए वितरित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक घर में खुशियाँ बाँटने के उद्देश्य से खुशियाँ का उपहार आपके द्वार नाम से किट बनाकर जरूरतमंद बस्ती में वितरित किए।
संस्थान द्वारा धनतेरस से दीपावली तक प्रत्येक दिन हर घर खुशियाँ हर घर दिवाली के उद्देश्य से किट का वितरण किया गया जिसमें मिट्टी के दीपक, मिठाइयाँ,पटाखे, तेल सहित सामग्री वितरित की गई।
संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि संस्थान सदस्यों ने नगर उपाध्यक्ष राजू माली की सुचना पर बिठूजा ग्राम व रोटरी क्लब के सहयोग से जसोल भील बस्ती व आवासन मंडल में सैकड़ो किट वितरित किए संस्थान के साथ नरेश भाटी सुपुत्र घेवर भाटी, कुशल जैन, गौतम चौपड़ा, भंवर लाल भंडारी, आनंद मेहता, कमल शर्मा, विमल मालवीय, ईश्वर दास वैष्णव, प्रेमदास वैष्णव, बालूदास वैष्णव सहित सदस्यों ने सहयोग किया जिससे लगभग 500 किट जरूरतमंद बस्ती में वितरित किए गए।
पारस भंडारी ने कहा कि इसके साथ संस्थान द्वारा मिट्टी के दीपक को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से निशुल्क मिट्टी के दीपक भी वितरण किए।
इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति सरंक्षक घनश्याम सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, विमल मालवीय, आंनद दवे,इंद्र दास वैष्णव सहित सदस्य उपस्थित रहे।