LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध देशी पिस्टल सहित एक युवक गिरफ्तार

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 15 अक्टूबर 2025 – आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए बीकानेर पुलिस ने आपरेशन “वज्र” के तहत अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सघन अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में पुलिस थाना बीछवाल की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना बीछवाल के थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण (पुलिस निरीक्षक) को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति केन्द्रीय कारागृह रोड, मुक बधिर स्कूल के पास अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में नाकाबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व दो मैग्जीन बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान पृथ्वीराज पुत्र श्री मालाराम (उम्र 29 वर्ष), जाति जाट, निवासी गांव रेडा, थाना साण्डवा, जिला चुरू (वर्तमान में गोपालराम बीछवाल आवासीय कॉलोनी, बीकानेर) के रूप में हुई। आरोपी से जब हथियार के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर अवैध पिस्टल और मैग्जीन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25(1-बी)(ए) के तहत मामला दर्ज किया। प्रकरण संख्या 239/2025 में आगे की जांच उपनिरीक्षक श्रीमती मंजीत कौर को सौंपी गई है।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसका भाई पिछले दस वर्षों से केन्द्रीय कारागृह के सामने वाली कॉलोनी में रहता है और वह स्वयं आरटीओ मोड़ पर वेल्डिंग की दुकान पर कार्य करता है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने हथियार कहां से और किस उद्देश्य से खरीदा।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. श्री गोविन्द सिंह चारण – थानाधिकारी, पुलिस थाना बीछवाल
2. श्री सुरेन्द्र कुमार – हैड कांस्टेबल (220)
3. श्री संजय – कांस्टेबल (242)
4. श्री दामोदर – कांस्टेबल (1159)
पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमन्त कुमार शर्मा (बीकानेर रेंज) के “ऑपरेशन वज्र” अभियान के तहत यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सौरभ तिवाड़ी (RPS) तथा सहायक पुलिस अधीक्षक श्री विशाल जांगीड़ (IPS) के निर्देशन और सुपरविजन में की गई।
🔹 बीकानेर पुलिस का यह अभियान दीपावली से पूर्व अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की रोकथाम की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Subscribe to my channel


