देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

महिला मंडल द्वारा रमपुरा कटोरी मंदिर में हुआ भक्ति कीर्तन, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया बाबा श्याम की प्रतिमा स्थापना का ऐलान

Mahila Mandal organised devotional singing at Rampura Katori Temple, former MLA Rajkumar Thukral announced the installation of Baba Shyam's statue.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर…नगर के रमपुरा स्थित प्रसिद्ध कटोरी मंदिर में सोमवार को महिला मंडल द्वारा भक्ति और उत्साह के वातावरण में कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर “जय श्री श्याम” और “जय माता दी” के जयघोषों से गूंज उठा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंचे।

मंदिर पहुंचकर ठुकराल जी ने श्रद्धाभाव से माथा टेका और उपस्थित माता-बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने महिलाओं के भक्ति भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी माता जी की ओर से मंदिर में बाबा श्याम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की, जिससे श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्याओं ने मधुर भजनों के साथ भगवान का गुणगान किया। ढोलक, मंजीरा और झांझ की ध्वनि पर महिलाओं ने नृत्य करते हुए कीर्तन का आनंद लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांति कोली, विद्या रानी, माया देवी, सरोज, कमलेश कोली, विमला कोली, सुनीता कोली, मुस्कान कोली, सोनी कोली, सुमन कोली, राजरानी, उर्मिला, रानी, विमला, आशा, रामश्री, कोमल, माया, लक्ष्मी देवी, डोली, सुनीता कोली, शगुन, गुन्नू, सिया, अनु, छुट्टन कोली, मिलाल कोली, पप्पू कोली, अरुण कोली, शिवम कोली, सुरेश कोली, झम्मन लाल कोली, धर्मपाल कोली, शंकर कोली के साथ-साथ समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, राहुल कोली और राजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button