बालोतराब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थानशिक्षा

सवेरा संस्थान बालोतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका संसद का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 13 अक्टूबर।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सवेरा संस्थान बालोतरा द्वारा नगर परिषद सभागार में “किशोरी बालिका सशक्तिकरण” को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम किशोरी बालिका संसद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी सुशीला खोथ को संसद की सभापति बनाया गया, जबकि बालिका मंत्री के रूप में लोक गायिका अनीता सिसोदिया, ओजस्वी वक्ता फुलवंती चौधरी, भजन गायिका आस्था खारवाल, सांस्कृतिक टैलेंट ममता प्रजापत और एंजल सऊ ने अपनी भूमिका निभाई।

इस संसद में बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया और सामाजिक, शैक्षणिक व व्यक्तिगत मुद्दों पर सवाल पूछे, जिनका उत्तर बालिका मंत्रियों ने दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने कहा कि “बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु समाज के हर स्तर पर सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने से उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।”

नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने अपने संबोधन में कहा कि “बालिकाओं की भागीदारी को समाजिक निर्णयों में समान रूप से शामिल किया जाना चाहिए, तभी वास्तविक परिवर्तन संभव है।”

सवेरा संस्थान के सचिव खीयाराम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं ने अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझा और आत्मविश्वास से अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ व्यक्ति अभिषेक शाह ने जेंडर समानता, पितृसत्तात्मक व्यवस्था व घरेलू हिंसा पर प्रोजेक्टर प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

समारोह के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनके उत्साह व भागीदारी की सराहना की गई।

इस अवसर पर चांदनी चौधरी, हेमंत चौधरी, संजय कड़वासरा, टीपू भादू, सीमा कंवर चारण, सुशीला पालीवाल, रुक्मणी माजीराणा, पिंकी पालीवाल, गोमती सियोल सहित कुड़ी, भाडियावास, हेमपुरा, सांभरा, रामसिन, मुंगड़ा आदि स्थानों से आई अनेक किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया और बालिका संसद का अनुभव आत्मसात किया।

📞 खीयाराम चौधरी – 9828622048

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button