उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

श्री राम के दूत अंगद ने समझाया पर रावण ना माना, युद्ध का हुआ ऐलान,लक्ष्मण हुए मूर्छित,श्री राम हुए व्याकुल, हनुमान बने संकट मोचन तो जीवित हुए लक्ष्मण

Angad, the messenger of Lord Rama, tried to reason with Ravana but Ravana refused. War was declared. Lakshmana fainted, and Lord Rama became distraught. Hanuman came to the rescue, and Lakshmana was revived.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर…श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के बारहवें दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों -अध्यक्ष महेश बब्बर, महामंत्री ओमप्रकाश अरोरा, विजय जग्गा,बोबी अरोरा,राकेश सुखीजा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

रामलीला के मंचन में क्षेत्रीय विधायक श्री शिव अरोरा का भी सनीध्य प्राप्त हुआ, उन्होने सभी राम भक्तो को राम जी के आदर्शों पर चलने का आहवाहन किया। भारत भूषण चुघ ने प्रभु श्री राम जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि श्री राम ने पूरा जीवन मर्यादा में रहकर जिया।

,जीवन में कभी भी मर्यादा का उल्लंघन नही किया, हम भी प्रभु राम जी के आदर्शों पर चलकर उत्तम जीवन जी सकते हैं, रामलीलाओं के मंचन का उद्धेश्य तभी सफल होगा जब हम प्रभु श्री राम जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे, उन्होने श्री शिव नाटक क्लब को इस भव्य आयोजन हेतु बधाई प्रेषित की ।

श्री सनातन धर्म सभा रुद्रपुर के अध्यक्ष महेश बब्बर ने भी प्रभु श्री राम जी की चर्चा करते हुए कहा कि हमें आदर्श जीवन जीने के लिए प्रभु श्री राम जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए और समाज में अपनी संस्कृति को सहेजने के अपना योगदान देना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी इसका अनुसरण कर सके, सनातन धर्म सभा द्वारा कनाडा से विशेष रूप से चलकर प्रभु श्री राम जी का अभिनया करने आए गौरव अरोरा जी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और विदेश में रहकर भी हर वर्ष श्री राम का अभिनय करने आने का अनुरोध किया

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया

रामलीला के मंचन में रावण अंगद संवाद,युद्ध का ऐलान, मेघनाद लक्ष्मण युद्ध,शक्ति प्रयोग, लक्ष्मण मूर्छा , श्री राम का विलाप तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका अतुल बांगा,अंगद दिव्यम घई, मेघनाद गौरव गांधी ,कुंभकरण पुष्कर नागपाल,राम गौरव अरोरा, लक्ष्मण रवि कक्कड़, सुग्रीव विशान्त भसीन,हनुमान सन्नी कक्कड़, विभीषण विशाल गुंबर,सुषेण वैध बिट्टू अरोरा ,मंत्री पंकज कालरा को विशेष रूप से सराहा गया

मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया

आज की लीला के मंचन में मेघनाद का अभिनंदन, कुंभकरण विभीषण संवाद, कुंभकरण वध, मेघनाद सुलोचना संवाद, मेघनाद रावण संवाद, अंतिम विदाई, मेघनाद वध तक की लीला का मंचन किया जाएगा

Anita Pal

Related Articles

Back to top button