थाना गाडरवारा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 1 लाख 50 हजार मूल्य की 15 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

✒️✒️ *संवाददाता दीपक कौरव गाडरवारा नरसिंहपुर*
♦️ *जिले में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गाडरवारा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 1 लाख 50 हजार मूल्य की 15 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।*
♦️ *अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रिय किए गए मुखबिर:-*
📝 *मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जमाडा तिराहा के पास गाडरवारा में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के संदेही को घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया जिसने पूछताछ पर अपना नाम आयुष उर्फ भोपाली पिता मनीराम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया मौके पर समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर संदेही के कब्जे से 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 80,000 रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया*
📝 *इसी प्रकार अन्य पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना पर ब्रिज के पास चीचली तिराहा गाडरवारा में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने को लेकर खड़े हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के संदेही को घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया जिसने पूछताछ पर अपना नाम भोलाशंकर पिता नर्मदा प्रसाद नौरिया उम्र 40 वर्ष निवासी माता वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया मौके पर समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर संदेही के कब्जे से 7 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 70,000 रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया*
💥 *आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने मे रही इनकी मुख्य भूमिका :-*
💥 *थाना प्रभारी गाडरवारा श्री राजपाल सिंह बघेल, उप निरीक्षक यादवेन्द्र मरावी, उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, भास्कर पटैल, वरिष्ठ आरक्षक संजय पाँडे, आरक्षक दिनेश पटेल, बालकिशन रघुवंशी, आरक्षक सुजीत बागरी की सराहनीय भूमिका रही*