
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव के उपलक्ष पर चैत्र माह के नवे दिन राम भगतो ने मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज के साथ विशाल यात्रा निकाली जिसका आयोजन श्री राम जन्म उत्सव समिति ने किया। जिसमें भव्य रूप से भगवान श्रीराम का दरबार सजाया गया। जिसमे अनेक प्रकार की झांकियों में जहां गणेश जी के साथ-साथ अनेक देवी-देवता के रूप मे कलाकार विराजमान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत राजगिरी महाराज ने की।
शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में भगवान श्री राम की ध्वज पताका लेकर बाइक को कतार बद्ध कर अरावली विहार खेल मैदान में पहुंचे और वहां से महंत राजगिरी महाराज ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। भव्य यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के भजनों पर महिला पुरुष व बच्चे नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा मात्र 500 मीटर की दूरी तय कर मनसा चौक पर पहुंची ही थी कि अचानक मौसम ने पलटा खाया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे यात्रा पूरी तरह से बाधित हो गई, आधे लोग तो इधर-उधर दुकानों के सामने लगे तीन सेड में दुबकते हुए नजर आए। वही आधे लोग कुछ समय तक भीगते हुए तो चले लेकिन जैसे ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ सभी लोग दुकानों में घुस गए।
यात्रा मनसा चौक से गौरव पथ होते हुए खिजुरिवास से अलवर बाइपास होते हुए वापस अरावली विहार खेल मैदान में समाप्त होनी थी, लेकिन बारिश की वजह से यात्रा मनसा चौक से ही वापस होते हुए खेल मैदान में पहुंच गई। यात्रा को बारिश के कारण आधे घंटे में ही समाप्त कर दिया गया। जबकि यात्रा का पूर्व मे निर्धारित समय के अनुसार 6 घंटे का था।
भिवाडी क्षेत्र में समस्त हिन्दू समाज एवं श्री राम जन्मोत्सव समिति भिवाड़ी द्वारा मेला ग्राउंड (अरावली विहार) निकट मंशाचौक भिवाड़ी से प्रारम्भ होकर मनसा चौक, गोरवपथ, मिलकपुर, खिजुरीवास अलवर बाईपास व भगत सिंह कालोनी होते हुए मेला ग्राउण्ड तक भव्य शोभा यात्रा एवं वाहन रैली के आयोजन किया गया था। जिसके कारण कस्बा भिवाड़ी में आने वाले यात्रियों व कस्बा निवासी में आने वाले वाहनो के सम्बंध मे मानसा चौक से खिजुरीबास कट तक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश जिला पुलिस भिवाड़ी द्वारा दोपहर 3बजे से शाम 9 बजे तक निषेद कर रखा था। पुलिस द्वारा यात्रा के रास्ते मे वाहन खड़े नही करने के निर्देश जारी किए गए थे। शोभायात्रा के बाद धर्म सभा का भी आयोजन होना था, लेकिन वह भी नहीं हो पाई। इस दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एंबुलेंस के साथ साथ पुलिस के पुख्ता इंतजाम थे। यात्रा के दौरान किसी भी मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट भी नही पहना था। इस दौरान महंत राजगिरी सहित श्री राम जन्मोत्सव समिति के सभी सदस्य भिवाड़ी की सोसायटी के सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल रहे।