LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खमरिया पुलिस ने 6 जनपदीय और अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार, 8 लाख रुपए के चोरी के माल बरामद

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 27 सितंबर 2025: थाना खमरिया पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम ने आज जसवन्तनगर चौराहा के पास से 6 जनपदीय एवं अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया माल बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. इन्दल पुत्र पुत्तू, ग्राम गोपालापुर, थाना ईसानगर
2. मुन्नी लाल पुत्र शिवराज पासी, ग्राम मंदूरा, थाना खमरिया
3. रामविलाश पुत्र श्रीकेशन, ग्राम चकलाखीपुर, थाना धौरहरा
4. कलऊ उर्फ कमलाकान्त पुत्र वेद प्रकाश, ग्राम शिवपुर, थाना सदरपुर, सीतापुर
5. जोखे उर्फ चोखे पुत्र रामदत्त, ग्राम दामुबेहड़, थाना ईसानगर
6. ओमकार पुत्र हरीनन्दन, ग्राम चन्द्रहासा खुर्द, थाना ईसानगर
बरामदगी में शामिल प्रमुख वस्तुएँ:
सोने-चांदी के आभूषण जैसे बिछिया, मंगल सूत्र, पायल, झुमकी, अंगूठी आदि
अवैध तमंचा 315 बोर
दो सीज मोटर साइकिल
मुख्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
मुन्नी लाल, कलऊ और जोखे सहित सभी अभियुक्तों के खिलाफ चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
थाना खमरिया की टीम सहित स्वाट और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई।
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को जारी रखने का संदेश दिया।
Subscribe to my channel


