LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार, पासबुक, एटीएम और मोबाइल बरामद

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 27 सितंबर 2025:
खीरी पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम थाना की टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उनसे सिमकार्ड, एटीएम कार्ड लेकर साइबर फ्रॉड करते थे। अभियुक्तों के कब्जे से बैंक पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई थाना साइबर क्राइम के नेतृत्व में 26 सितंबर 2025 को की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 44/2025, धारा 318(2)/317(2) बी.एन.एस. और 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपराध करने का तरीका
साइबर अपराधी आम लोगों को पैसों के लालच में उनके बैंक खाते खुलवाते थे। खाते खुलने के बाद वे खाताधारक को कुछ राशि देते और संपूर्ण बैंक किट अपने पास रख लेते थे। इसके बाद ये पैसे विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर निकालते और साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. अली खान – पुत्र रियासत खान, पेरु वाली गली, लखनऊ, उम्र लगभग 20 वर्ष
2. असगर अली – पुत्र अख्तर अब्बास, ग्राम कुरसण्डा, जनपद हरदोई, उम्र लगभग 20 वर्ष
3. इमरान – पुत्र शकील अहमद, लखनऊ, उम्र लगभग 20 वर्ष
आपराधिक इतिहास
अली खान: 280/2025 और 44/2025 धारा 318(4), 317(2) व 66डी आई.टी. एक्ट
इमरान: 280/2025 और 44/2025 धारा 318(4), 317(2) व 66डी आई.टी. एक्ट
असगर रिजवी: 44/2025 धारा 318(4), 317(2) व 66डी आई.टी. एक्ट
नोट: अभियुक्तों के खिलाफ कई अन्य राज्यों से भी साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं।
बरामदगी का विवरण
01 बैंक पासबुक
02 एटीएम कार्ड
02 बैंक चेकबुक
02 सिमकार्ड
01 मोबाइल फोन
2000/- रूपये नकद
गिरफ्तारी में शामिल टीम
उ0नि0 जुबैर अहमद (साइबर क्राइम थाना)
उ0नि0 तनवीर अहमद (साइबर क्राइम थाना)
हे0का0 अनुराग मिश्रा (साइबर क्राइम थाना)
का0 परीक्षित चौरसिया (साइबर क्राइम थाना)
ए0एस0आई0 शरद शुक्ला (सर्विलांस सेल)
का0 मेहताब आलम (सर्विलांस सेल)
खीरी पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और बल मिला है। पुलिस आम लोगों को जागरूक करती है कि किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाते की जानकारी या सिमकार्ड न दें।
Subscribe to my channel


