LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

खीरी पुलिस ने फरार आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय

 

खीरी, 27 सितंबर 2025: जनपद खीरी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने आज रात एक वांछित फरार आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी रिजवान अली पुत्र मोहर्रम अली, निवासी ग्राम सहरूआ, थाना कोतवाली सदर, खीरी, जो पहले जिला अस्पताल ले जाते समय फरार हो गया था। उसे सेवढा से लखपेडा गंज को जाने वाले खडन्जा मार्ग पर बनी छोटी मजार के पास पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा (315 बोर) और 01 अदद खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर में मु0अ0सं0 0794/2025 धारा 109(1)/351(3)/352 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

1. मु0अ0सं0 790/25 धारा 75(2)/351(2) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट, थाना कोतवाली सदर, खीरी

2. मु0अ0सं0 689/25 धारा 262 BNS, थाना खीरी, खीरी

3. मु0अ0सं0 0794/2025 धारा 109(1)/351(3)/352 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली सदर, खीरी

गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:

थाना कोतवाली सदर एवं स्वाट/सर्विलांस टीम के कुल 16 कर्मी, जिनमें प्रमुख हैं प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी जयप्रकाश यादव और सर्विलांस सेल के अधिकारी संजय कुमार, शरद शुक्ला व महताब आलम।

यह कार्रवाई खीरी पुलिस की अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

 

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button