LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
मैलानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500-500 के चार जाली नोटों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी।
जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना मैलानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी हिमांशु गौतम पुत्र राम रतन को चार जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए नोटों का मूल्य 500-500 रुपये के हिसाब से कुल 2000 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना मैलानी के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार 26 सितंबर को की गई इस गिरफ्तारी से जाली नोट कारोबार में संलिप्त लोगों पर बड़ी चोट मानी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना मैलानी में मु.अ.सं. 386/2025 धारा 179 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
—
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम – हिमांशु गौतम
पिता का नाम – राम रतन
निवासी – ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना मैलानी, जनपद खीरी
बरामदगी
500-500 रुपये के 04 जाली नोट (कुल 2000 रुपये)
इस कार्रवाई से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध और जाली नोटों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Subscribe to my channel


