LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़विश्व

नवनियुक्त रुद्रपुर के ज़िला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने संभाला चार्ज

Newly appointed Rudrapur District Excise Officer Ashok Mishra took charge

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर… रुद्रपुर के जिला आबकारी विभाग में डीईओ हरीश चंद्र के अचानक तबादला हो जाने पर नवनियुक्त जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने चार्ज संभाला है। वह जुलाई 2005 पी.सी.एस के पहले बैच से है। उनकी पहली पोस्टिंग जिला अपर आबकारी अधिकारी नैनीताल और दूसरी पोस्टिंग जून 2006 में जिला आबकारी अधिकारी काशीपुर के रूप में हुईं। उनके इस 1 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कच्ची दारू के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। और एक वर्ष के सफलतापूर्वक होने पर उनका तबादला आबकारी निरीक्षक अल्मोड़ा के रूप में किया गया। वही 24मार्च 2023 को उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी रुद्रपुर के रूप में चार्ज संभाला है। चार्ज संभालते ही उन्होंने वार्ता में बताया कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जो बकाया रिवेन्यू उसकी वसूली करना और बाहरी प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही शराब को रोकना साथ ही साथ कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करना और किसी भी हालत में इसे रोकना है।उन्होंने कच्ची शराब बनाने वाले और शराब की तस्करी करने वाले माफियाओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि सुधर जाओ नहीं तो जेल जाओ।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button