
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कोई एक पार्क आरडब्ल्यूए को हैंडओवर किया जाएगा। इसके बाद आरडब्ल्यूए उस पार्क की देखभाल का अच्छा उदाहरण पेश करें। बाद में परिणाम अच्छा रहा तो सभी पार्क सौंप दिए जायेंगे। यह बात उपायुक्त डा जय कृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 1 की नई कार्यकारिणी के साथ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही।
डीसी ने नई कार्यकारिणी के गठन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामूहिकता में बहुत बड़ी ताकत होती है। रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य मिलकर किसी एक पार्क की देखभाल का अच्छा उदाहरण पेश करें। उसके बाद सरकार के नियम अनुसार धीरे-धीरे अन्य पार्क को भी गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर आरडब्लू को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।
इसके बाद उपायुक्त ने सेक्टर में सीवरेज लाइन के सुधार के संबंध में अब तक किए गए कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर में 4 नए मेनहोल बनाए गए हैं। 13 मेनहोल की मरम्मत हो चुकी है तथा दो पर अभी कार्य चल रहा है। इसके अलावा 20 मीटर की नई पाइप लाइन भी डाली गई है।
सेक्टर में सड़कों के संबंध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से सड़कों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। स्ट्रीट लाइट के संबंध में डीसी ने आरडब्लूए को निर्देश दिए कि एसोसिएशन खराब स्ट्रीट लाइटों की पूरी सूची नगर परिषद को सौंपा तथा एक कॉपी उन्हें उपलब्ध करवाई जाए।
सेक्टर में कूड़े के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अब घर-घर कूड़ा उठाने के लिए पूरे शहर में वाहन भेजे जा रहे हैं। अगर कहीं शिकायत है तो नगर परिषद को सूचित किया जाए।
आरडब्ल्यू की मांग पर सुभाष पार्क में ओपन जिम के संबंध में नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए जल्द ही दूसरी फर्म को टेंडर जारी किए जाएंगे और यह काम जल्द शुरू करवाया जाएगा। पहली फर्म ने काम शुरू नहीं किया ऐसे में अब दोबारा टेंडर होंगे।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, नगराधीश डॉ मंगलसैन, एस्टेट ऑफिसर रेवाड़ी विकास ढांडा व आरडब्ल्यूए के प्रधान पंकज यादव के अलावा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
फोटो
एचएसवीपी सेक्टर की नई एसोसिएशन के साथ बैठक करते उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर।