भिवाड़ी पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत

संवाददाता अरुण कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भिवाड़ी पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, जहा पुलिस ने गांजा बेचने के शक पर एक टेम्पो ड्राइवर को भिवाड़ी के मुंडाना से गिरफ्तार किया था, लेकिन जब भिवाड़ी पुलिस उसे थाने लाई तो मृतक कुलवंत उम्र करीब 40 साल की अचानक तबियत खराब होने पर पुलिस उसे भिवाड़ी उपजिला अस्पताल लेकर गई जहा डॉक्टरों ने कुलवंत को मृत घोषित कर दिया। कुलवंत की मौत की खबर भिवाड़ी में आग को तरह फैल गई जिससे मृतक का परिवार और राय सिख समाज के लोग काफी तादाद में थाने पहुंच गए। परिवार के लोगो ने पुलिस पर आरोप लगाया है की कुलवंत को पुलिस जबरदस्ती घर से उठा कर लाई है, पुलिस की मारपीट में कुलवंत की मौत हुई है। वही पुलिस के आलाधिकारी काफी देर तक परिवार के लोगो के साथ समझाइस करने में लगे रहे। पुलिस ने बैगर कैमरे के सामने आते हुए बताया की, पुलिस को सूचना मिली थी को मुंडाना में एक व्यक्ति गांजे की तस्करी करता है, पुलिस ने जब उसके टेम्पो को तलाशी ली तो टेम्पो से करीब 2 किलो गांजा बरामद हुआ है, अभी मृतक के मरने की वजह पर जांच चल रही है।