
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
अटेली मण्डी 26/03/2023
वर्तमान में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण अटेली क्षेत्रों में महेन्द्रगढ जिले के रात्ता कलॉ , रात्ता खुर्द , मोहल्डा , गढी रूथल , महासर , मुंडिया खेडा ,कलवाडी,खैराना खेरानी आदि 20 से 25 गांवो में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हरियाणा सरकार की पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने मुख्यमंत्री से इस नुकसान की शीघ्र स्पेशल गिरदावरी कर किसानो को 100% नुकसान की भरपाई करने की मांग की है । पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने मीडिया को बताया कि किसानो को गेँहू ,सरसो ,मटर, मूली व सब्जी की फसलो में बहुत भारी नुकसान हुआ है ।
यहाँ तक पीडित गांवो में पशुओ के चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है किसान का सारा कार्य उसकी फसलो पर आधारित रहता है। इस दुःख की घडी में संतोष यादव ने प्रत्येक पीडित गांव के खेतो में जा जा कर किसानो से भेंट की व बर्बाद फसल का मुआयना किया उन्होंने किसानो को आश्वासन दिलाया कि वे अपनी पूरी ताकत लगाकर किसानो के इस हक के लिये सरकार से हर संभव मदद लाने का प्रयास करेगी । इस मौके पर जिला उपायुक्त डॉ जे के आभीर भी मौजूद रहे जिला उपायुक्त ने भी किसानो की बात सुनी और हर संभव ज्यादा से ज्यादा प्रशासन व सरकार से मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।