LIVE TVअपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

अलवर बाईपास की आशियाना आंगन सोसाइटी में चोरी का प्रयास नाकाम, दो बदमाश गिरफ्तार

संवाददाता अरुण शर्मा भिवाड़ी

 

भिवाड़ी में अलवर बाईपास पर स्थित आशियाना आंगन सोसाइटी में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे दो बदमाशों द्वारा फ्लैट नंबर L 9/533 में चोरी का प्रयास असफल हो गया। सजग निवासियों और सिक्योरिटी गार्ड की तत्परता से दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना के अनुसार, एक अन्य टावर की महिला ने बदमाश को फ्लैट की बालकनी में खिड़की तोड़ते देखा। महिला ने तुरंत सजगता दिखाते हुए इसका वीडियो बनाया और सोसाइटी के RWA व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर शोर मचाया। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड हरकत में आए और दोनों बदमाशों को धर दबोचा। सोसाइटी के लोगों ने पहले बदमाशों को पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई की। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम रफीक और अशफाक, निवासी तावडू, बताया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि दोनों बदमाश पिछले तीन दिनों से सोसाइटी में आकर फ्लैटों की रेकी कर रहे थे। इस लापरवाही से सोसाइटी की सिक्योरिटी एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं। निवासियों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, क्योंकि पहले भी सोसाइटी में लाखों रुपये की चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।

फ्लैट के मालिक अनूप अरोडा ने बताया कि वे परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान बदमाश सीडी के रास्ते बालकनी में चढ़े और खिड़की तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। सोसाइटी के लोगों की सजगता के कारण चोरी नाकाम रही। दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

निवासियों ने सिक्योरिटी व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button