LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

खीरी: गुमशुदा किशोर सौरभ की हत्या में वांछित जिशान मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय

खीरी।

थाना भीरा पुलिस ने गुमशुदा किशोर सौरभ की हत्या में वांछित अभियुक्त जिशान पुत्र अली शेर निवासी सलामतनगर भट्टा कस्बा थाना भीरा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

घटना का विवरण

6 सितम्बर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे अभियुक्त जिशान अपने साथियों शादाब, रियासत खान और इरशाद के साथ मिलकर 15 वर्षीय सौरभ पुत्र विजय कुमार लोधी को बहला-फुसलाकर अपने निर्माणाधीन मकान पर ले गया। पैसों की मांग के लिए उसे बंधक बनाने की कोशिश की गई, लेकिन विरोध करने पर चारों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर गन्ने के खेत में छिपा दिया।

परिजनों की तहरीर पर थाना भीरा में मुकदमा पंजीकृत हुआ। पूछताछ में आरोपी शादाब और रियासत ने अपराध स्वीकारते हुए पुलिस को शव और मोबाइल बरामद कराया। इसके बाद मामला हत्या की धाराओं में परिवर्तित कर आगे की कार्रवाई की गई।

आपराधिक इतिहास

मुकदमा संख्या 337/2025 (हत्या प्रकरण)

मुकदमा संख्या 346/2025 (पुलिस मुठभेड़ व आर्म्स एक्ट)

पुलिस टीम

इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह, उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबल देवव्रत सिंह, कांस्टेबल तुषार कुमार, कांस्टेबल जगजीवन और कांस्टेबल मुलायम यादव की अहम भूमिका रही।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button