जिला महेन्द्रगढ में बादलो ने किया तान्डव भंयकर से भंयकर गिरे ओले

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
अटेली मंडी 24 /03/2023
आज शाम होते ही हरियाणा के महेन्द्रगढ जिले के 25 से 30 गांवो मे तेज हवा के साथ लगभग 30 मिनट ओलावृष्टि व भारी बारिश ने तबाही मचा दी ।ओलावृष्टि इतनी भयंकर थी कि वज़न का आकलन किया जाये तो 200 से 250 ग्राम के ओले होंगे ।देखते ही देखते गेहू के दाने बालियो से बाहर गेहू के पौधे से बाली गायब , सरसो की कटी हुई फसल पानी ओर ओलो मे डूब चुकी थी मटर की फसल मे मटर के दाने फलियो से बाहर ,पेड पौधो के पत्ते जमीन पर , सीमेन्ट की चदर वाली छतो में मोटे मोटे छेद हो गये आलम इतना भयानक था कि मानो जैसे प्रलय आ गई हो कुछ ही देर में किसान की फसल बुरी तरह से खत्म हो चुकी थी। अन्नदाता सिर पर हाथ रख कर रो रहा था जो लोगो के पेट भरता है आज वो अकेला रो रहा है ।उसके परिवार का पालन पोषण परिवार का गुजारा ,उसके पशुओं का चारा सब खत्म कर दिया । गांव रात्ता कलॉ रात्ता खुर्द , मोहल्डा , खैराना ,खैरानी , बेवल , गोमला , ऊंचा जमालपुर , नांगल , गढी ,ढानी शोभा ,पाल,पल,नाँगल सिरोही ,बेवल जिस गांव की तरफ निगाह पंसारे वही तबाही का मंजर था । मीडिया रिर्पोटर की रुह तक कॉप गई और वो खुद अपने आंसू रोक नही पाया।