LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

युवक को गोली मारने, मारपीट करने और गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में दो ओर आरोपित गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

जिला पुलिस महेन्द्रगढ़ दिनांक:– 24 मार्च 2023

 

युवक को गोली मारने, मारपीट करने और गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में दो ओर आरोपित गिरफ्तार।

भेडंटी में दिनांक 12/13 फरवरी की रात को कुछ युवकों ने आपस में हुई कहासुनी को लेकर शिकायतकर्ता को गोली मारने तथा अन्य युवकों से मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा–निर्देशों में थाना नांगल चौधरी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में शामिल दो ओर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नांगल चौधरी के लुजोता निवासी रोहतास और मनोज के रूप में हुई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपितों प्रदीप वासी लुजोता, बिल्लू उर्फ बिजेंद्र वासी नांगल दर्गू और नवीन उर्फ मोटा वासी भेडंटी को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए हुए डंडे और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नांगल चौधरी के गांव भेडंटी निवासी मायाराम ने थाना नांगल चौधरी में नामजद और अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने, गोली मारने और गाड़ी से टक्कर मारने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 12 फरवरी की शाम को वह अपने साथी सतीश के साथ कार से डीजल के पैसे लेने कसावती खान के नाके पर गया था। वहां पर उनके साथ आरोपितों ने गाली-गलोच किया तथा थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। इसके बाद मायाराम व सतीश अपनी कार में बैठ कर गांव भेडंटी के पेट्रोल पंप पर आ गए। यहां कुछ देर रुकने के बाद मायाराम, सतीश व नेतराम तीनों कार से अपने घर जा रहे थे, रास्ते में आरोपितों ने अपनी बाइक कार के आगे लगाकर उन्हें रोक लिया तथा तीनों से मारपीट करने लगे। इस दौरान तीनों ने उनसे किसी तरह अपना बचाव कर कार लेकर अपने घर की तरफ भाग निकले। आरोपितों ने गांव के स्कूल के निकट शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार उसे रोक लिया। इसके बाद आरोपितों ने दोबारा तीनों से मारपीट की। इस मारपीट के दौरान आरोपित ने शिकायतकर्ता पर गोली चला दी, गोली शिकायतकर्ता के पैर में लगी, किस्से वह घायल हो गया। झगड़े का शोर सुनकर गांव के लोगों को आते देख सभी आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर कैंपर में बैठ कर वहां से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने नामजद तथा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button