जनपद खीरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना मैगलगंज पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर नरेश पुत्र रमेशुर उर्फ परमेश्वर, निवासी गुरुदेवखेड़ा थाना मैगलगंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मितौली के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना मैगलगंज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना मैगलगंज में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार नरेश एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव
हेड कांस्टेबल असलम
कांस्टेबल रोहित कुमार
पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।