मार्च के महीने में सीहमा क्षेत्र में दूसरी बार हुई भयंकर सूखी ओलावृष्टि

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
सीहमा
सीहमा क्षेत्र के गांवों में मार्च के महीने में दूसरी बार भयंकर सूखी ओलावृष्टि हुई। सीहमा, अटाली, डेरोली अहिर, कुक्सी, नांगल सिरोही , खामपुरा, खासपुर, मित्रपुरा, खत्रीपुर, दुबलाना में पिछले एक सप्ताह से किसानों के लिए ये बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार मौसम खराब रहने के कारण अब फसल दोबारा से खड़ी होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस समय हो रही सुखी ओलावृष्टि तथा बारिश से गेहूं की फसल को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। बेमौसमी बारिश के कारण किसान सरसों की फसल भी नहीं निकाल पा रहे हैं। वही किसान सुनील बोस, अशोक कुमार, पूर्व पंच सुरेंद्र, भरपूर जाट , संजय यादव ने कहा कि दूसरी बार सुखी ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन क्षति का आकलन करा कर मुआवजा दिलवाए।
फोटो कैप्शन -सीहमा में किसान घर में पड़े सूखे हुए ओले ।