खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
जिला प्रभारी सचिव ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र व राजकीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण, जर्जर भवनों को कंडम घोषित कर तुड़वाने के निर्देश

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा/किशनगढ़बास, 06 सितम्बर। जिला प्रभारी सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा राजस्थान इकबाल खान ने शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्र बास कृपाल नगर किशनगढ़बास तथा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़बास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भावनाओं की स्थिति का जायजा लिया जिस पर उन्होंने पाया कि दोनों भवन अत्यधिक जर्जर अवस्था में हैं, जिससे बच्चों व कार्मिकों की सुरक्षा को खतरा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा दृष्टि के अनुरूप बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कराया गया है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को दोनों केन्द्रों को कंडम घोषित कर दिलवाले का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही नए भवन निर्माण हेतु भी पर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः उन्होंने अधिकारियों को ऐसे भवनों को किए गए सर्वे के अनुरूप मरम्मत एवं तुड़वाने का कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।