खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

प्रत्येक अन्नदाता को आपदा की घड़ी में सरकार से मुआवजा मिले-रामहेत सिंह

 

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)

कोटकासिम: किशनगढ़ बांस विधानसभा क्षेत्र में हुई अत्यधिक बरसात के कारण अन्नदाताओं की मेहनत से उपजी फासले भारी नुकसान का सामना कर रही है !जिला उपाध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया की

किसानो की पीड़ा को समझते हुए आज उपखंड कार्यालय कोट कासिम पर पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने उपखंड अधिकारी रेखा यादव , तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक की बैठक में विस्तृत चर्चा कर सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्र का शीघ्रता से निरीक्षण कर फसलों के नुकसान का आकलन करें ताकी किसानों को जल्द से जल्द सरकार द्वारा उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके!

किसानों के हितों की रक्षा करना और कठिन परिस्थितियों में उन्हें संबल प्रदान करना यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है फसल खराब होने पर टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करने का सभी किसानों से आग्रह किया एवं ऐसे किसान जिन्होंने फसल बीमा नहीं करवा रखा है वह किसान अपनी ग्राम पंचायत के पटवारी से मिलकर खराबी की शिकायत दर्ज करवाई ताकि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजा मिल सके!

इस अवसर पर प्रधान संतो गुर्जर, मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा, मुन्ना यादव, महंत अशोक कौशिक, धर्म सिंह गुरुजी, करण सिंह यादव, अनिल गुप्ता,चंदन गुर्जर, रामपत मेघवाल, धर्म सिंह गुर्जर, विनोद कुमार यादव, विक्रम सिंह जाट ,मुकेश सैनी, रामनिवास यादव, राधेश्याम शर्मा, गजराज लंबरदार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button