अपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

अंतरराज्यीय अपराधी गौतस्कर गफ्फार गिरफ्तार। करीब 6 मुक़दमे राजस्थान,हरियाणा के अलग अलग थानों में दर्ज।

संवाददाता अरुण कुमार शर्मा

 

अंतरराज्यीय अपराधी गौतस्कर गफ्फार गिरफ्तार। करीब 6 मुक़दमे राजस्थान,हरियाणा के अलग अलग थानों में दर्ज।

रेंज आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण और उनकी टीम लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। एडिशनल एसपी अतुल साहू और सीओ भिवाड़ी कैलाश चौधरी द्वारा लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। डीएसटी टीम भिवाड़ी और पुलिस थाना भिवाड़ी के हत्थे इस बार अंतरराज्यीय अपराधी गौतस्कर गफ्फार चढ़ा जिस पर करीब 6,7 मुक़दमे हरियाणा,राजस्थान

 के अलग अलग थानों रेवाड़ी,धारूहेड़ा आदि टपूकड़ा,भिवाड़ी, खुशखेड़ा आदि में दर्ज हैं। भिवाड़ी से यह अपराधी पुलिस थाना भिवाड़ी और खुशखेड़ा के मामले में फरार चल रहा था जिसमें जिला एसपी ने गौतस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करवाते हुए कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था जिस क्रम पुलिस थाना भिवाड़ी में गौतस्करी के उद्देश्य परिवादी मुकेश गुर्जर निवासी मिलकपुर गुर्जर दो गाय चोरी के मामले में लगातार परंपरागत तरीकों एवं आधुनिक तकनीकी के माध्यम से गाय चोरी करने वालों की पहचान की गई एवं लगातार तलाश की गई इस दौरान डीएसटी द्वारा आसूचना संकलन कर डीएसटी टीम और पुलिस थाना भिवाड़ी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान कुख्यात गौतस्कर गफ्फार पकड़ा गया जो पुलिस से बच कर भागने के प्रयास में गिर कर घायल हो गया जिसका इलाज करवाया गया है। अभियुक्त अन्य स्थानों से जिन मामलों में वांछित है इस बारे में सम्बन्धित को सूचना भिजवाई जा रही है।

जिला एसपी ने आमजनता से इस तरह के अपराधों एवं अपराधियों की जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि आगे भी लगातार कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button