विधायक के समर्थकों ने जलाया महन्त बालकनाथ और डा. शानू का पुतला

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
बहरोड़। विधायक बलजीत यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को बहरोड़ थाने के सामने अलवर सांसद महन्त बालकनाथ और भाजपा नेत्री डा. शानू यादव का पूतला फूंककर विरोध जताया। इससे पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं बलजीत यादव जिन्दाबाद तथा महन्त बालकनाथ और डा. शानू के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतलों के साथ कस्बे के मुख्य रास्तों पर रैली निकाली। रैली के बहरोड़ थाने पर पहूॅचने के बाद दोनों पुतलों को चप्पलों से पीटकर जलाया गया। गौरतलब है दो दिन पहले बहरोड़ विधायक ने सार्वजनिक चौपाल से बिना नाम लिए भाजपा नेत्री पर अनर्गल टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में डा. शानू यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं और सर्वदल के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसी जगह टिप्पणी के विरोध में विधायक बलजीत यादव का पूतले को चप्पलों से पीट पीट कर जलाया था तथा अपने अपने उद्बोधन में विधायक पर भी आरोपों की छड़ी लगा दी गई थी।