LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
दलित विवाहिता से दुष्कर्म की कोशिशः एसपी से किया मुकदमा दर्ज कराने की मांग

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती । छावनी थाना क्षेत्र की एक दलित विवाहिता महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये दुष्कर्म का प्रयास करने वाले बलुआ बसगौती निवासी रोहित यादव पुत्र शिवराम के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में पीड़िता ने कहा है कि गत 30 अगस्त की रात्रि लगभग 10 बजे बलुआ बसगौती निवासी रोहित यादव दरवाजा खोलकर उसके घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। गुहार लगाने पर लोग आ गये और वह जान बचाकर भाग गया। पीड़िता ने मामले की सूचना 112 पर देने के साथ ही छावनी थाने पर पहुंची किन्तु पुलिस ने न्याय दिलाने की जगह जबरिया सुलह करा दिया। अब रोहित यादव उसे जान से मार देने की धमकियां दे रहा है। पीड़िता ने एसपी से दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर अपने जान माल के रक्षा की मांग किया है।

Subscribe to my channel


