महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव अटाली की ढाणी में करंट लगने से एक गौ माता की मौत

*ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट*
अटेली 22 मार्च
आज महेंद्रगढ़ जिले के गांव अटाली
की ढाणी में बिजली के ट्रांसफार्मर में करंट आने के कारण एक गौ माता की मौत हो गई ढाणी वालों ने बताया कि कल भी यहीं पर करंट लगने से एक बकरी की मौत हो गई थी यहां के आसपास रहने वालों का कहना है कि हमने बिजली कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की अगर वो टाइम पर आ जाते तो यह दूसरी घटना नहीं होती जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव के सरपंच महोदय अजीत सिंह यादव को मिली वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर बिजली कर्मचारियों को बुलाया और इस घटना की जानकारी ली और सभी ग्रामवासीयों के सहयोग से गौ माता को आदर सम्मान के साथ दफनाया गया इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी आ चुका था ग्रामवासी ढाणी वालों का कहना है कि यह ट्रांसफॉर्म की टंकी कहीं और लगाई जाए ताकि यहां पर आगे से कोई अनहोनी ना हो आज तो यह दो घटनाएं हुई है कल को किसी इंसान की भी जान जा सकती है