उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 23 अगस्त 2025।
जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द, धर्मनिरपेक्षता व लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समिति के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि वे समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने निर्देश दिया कि अंतरजातीय/अंतरधार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत पुरस्कृत नागरिकों को सम्मानित किया जाए।
बैठक में समिति के सदस्य विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, गुलाब चंद्र सोनकर, फूलचंद्र श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, मजहर आज़ाद, स्कंद शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव व अर्जुन उपाध्याय सहित सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।