उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 23 अगस्त 2025।
मा. मंत्री पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से मिलना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गांव स्तर तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण डॉ. प्रियंका अवस्थी, डीपीआरओ धनश्याम सागर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।