देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रामदेवरा पदयात्रियों की सेवा में लगे सैकड़ों भंडारे, सुबह से लेकर देर रात तक मिल रही सुविधाएँ

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर।
भादवा माह शुरू होते ही मेले-मगरियों की धूम मच गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने इष्ट देव बाबा रामदेवरा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। बीकानेर-जैसलमेर रोड पर जगह-जगह पैदल यात्रियों के जत्थे देखे जा सकते हैं। इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने भव्य सेवा शिविर लगाए हैं।
इन शिविरों में चाय-नाश्ता, भोजन, ठंडा पानी, स्नान सहित मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। सेवादार दिन-रात बिना थके पदयात्रियों की सेवा में लगे हुए हैं।
इसी क्रम में हरिओम नमः शिवाय एवं बाबा भली करें सेवा समिति की ओर से नोखड़ा से लगभग 3 किलोमीटर पहले 87 किलोमीटर माइल स्टोन पर विशेष सेवा शिविर लगाया गया है। यहाँ 21 अगस्त से 27 अगस्त तक लगातार चाय, भोजन, नाश्ता, ठंडा जल, स्नान और मेडिकल सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सेवा का क्रम सुबह 4 बजे चाय-नाश्ते से शुरू होकर देर रात तक चलता है।
बीकानेर से जैसलमेर रोड पर इस समय 150 से भी अधिक भंडारे लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं और पदयात्रियों की सेवा करने में सेवादारों और कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह और श्रद्धा देखने को मिल रही है।