LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

खण्ड विकास अधिकारी की कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय पर दिया धरना

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

 

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
बस्ती टाइम्स 24 

संतकबीरनगर
जनपद संतकबीरनगर के धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत हैसर ब्लॉक मुख्यालय पर मंगल वार को वीडियो की कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक गेट पर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए ग्राम प्रधानों का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह के द्वारा मनमानी तरीके से ग्राम प्रधानों का शोषण किया जा रहा है ।जो कतई न्याय संगत नहीं है । सभी ग्राम प्रधानों का आरोप है कि वीडियो के द्वारा मनमानी पूर्ण रवैया अपनाकर ग्राम प्रधानों का शोषण किया जा रहा है। जिससे ग्राम प्रधानों में काफी आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते मजबूर होकर के हम ग्राम प्रधानों को धरना प्रदर्शन करके अपने अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । धरने में शामिल प्रधानों में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अजीत उर्फ गणेश पाण्डेय ने बताया कि वीडियो के द्वारा ग्राम प्रधानों से फाइल मंगा कर अपने चहेते लोगों को काम देने का आरोप लगाया गया और ब्लॉक ठेकेदारों का अड्डा बना हुआ हैं । प्रधान किस तरह अपने ग्राम पंचायत में कार्य करे जनता को क्या जवाब दे। उन्होंने बताया कि जब तक वीडियो हैसर का तबादला नहीं हो जाएगा। तब तक हम लोग अनवरत धरना प्रदर्शन करते रहेंगे इस दौरान शरवन यादव , राम फल निषाद , महेंद्र , मुन्नू पाल , कृष्ण चंद्र यादव , राम निवास यादव , रिंकू राय , तूफानी निषाद , ओम प्रकाश , राम चेत चौरसिया , बिनय कुमार , विजय प्रकाश , अजय कुमार निषाद , पप्पू चौहान , संजय यादव , प्रमोद कुमार , रणविजय यादव , अरुणेश यादव , नकुल यादव , सत्य प्रकाश , सहित अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

https://amzn.to/40pOHny

 

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Related Articles

Back to top button