उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षासोनभद्र
सोनभद्र संस्कृति बोध परियोजना अभियान समारोह का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र
एनसीएल ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी परियोजना सोनभद्र में संस्कृति बोध परियोजना अभियान समारोह का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में काशी संभाग के संभाग निरीक्षक मा० गोपाल तिवारी जी, विशिष्ट अतिथि सोनभद्र विभाग के विभाग संघचालक मा० पुनीत लाल जी, विद्या भारती काशी प्रांत के संपर्क प्रमुख मा० आर पी गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
अतिथि परिचय सरस्वती शिशु मंदिर ककरी के प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र द्विवेदी जी ने कराया।
मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “संस्कृति बनती है संस्कारों से और संस्कार बनते हैं हमारे कार्यों से”। उन्होंने परिवार प्रबोधन पर विशेष चर्चा करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श, भरत के गौरवशाली संस्कार एवं माता शबरी के मीठे बेर की कथा को प्रेरक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। साथ ही मुख्य अतिथि जी ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संस्कृति बोध परियोजना अभियान से जोड़ने का आह्वान भी किया।
विशिष्ट अतिथि जी ने समाज में समरसता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब समाज में सब एक-दूसरे को समान दृष्टि से स्वीकार करेंगे तभी वास्तविक प्रगति संभव होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान जेपी तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में भाईचारा और परस्पर प्रेम को समाज की सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग ही समाज को संगठित और मजबूत बनाता है।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्रीमान लालसा राम जी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य हेमंत योगी जी, पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष विकास बैसवार सहित समस्त आचार्य/आचार्या तथा बड़ी संख्या में अभिभावक, माताएं /बहनें एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का समापन उत्साह एवं प्रेरणा से परिपूर्ण वातावरण में हुआ।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य अजीत त्रिपाठी जी ने किया।