अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
आलमपुर की ढाणी में श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन शुरू

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
श्री बांके बिहारी सेवादल मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आलमपुर सेक्टर-4 स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकादश श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य एवं मंगलमय आयोजन आरंभ हुआ।
इस पावन कथा का वाचन परम पूज्य शिवम चतुर्वेदी जी महाराज (सोनू पंडित जी) द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भक्ति रस में सराबोर हो रहे हैं।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि कथा के दौरान प्रत्येक दिन विशेष भजन, कीर्तन एवं संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धर्म, सद्भाव और संस्कारों का प्रसार करना है।
श्रद्धालु उत्साह और भक्ति भाव से कथा में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।