दिल्लीदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
कॉप-30 में सुने जाएंगे भारतीय युवाओं के स्वर
ग्लोबल यूथ स्टेटमेंट बनेगा जलवायु न्याय का दस्तावेज़

अमन कुमार की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 18 अगस्त।
नवंबर माह में ब्राज़ील के बेलेम नगर में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप-30) में भारतीय युवाओं की आवाज़ भी गूँजने जा रही है। इस अवसर पर यॉन्गो समूह (यूएनएफसीसीसी का आधिकारिक युवा संगठन) द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले ग्लोबल यूथ स्टेटमेंट में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए विचार शामिल होंगे।
इस महत्वपूर्ण पहल की ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के उड़ान यूथ क्लब ने अपने हाथों में ली है। माय भारत से संबद्ध यह संगठन युवाओं से सुझाव आमंत्रित कर रहा है, जिन्हें समेकित कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा जाएगा। क्लब के अध्यक्ष और राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार ने कहा कि बागपत देश के सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्रों में गिना जाता है, और यही कारण है कि यहाँ से निकलने वाली आवाज़ विश्व स्तर पर विशेष महत्त्व रखती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कॉप सम्मेलनों ने बार-बार वैश्विक नीति-निर्माण की दिशा बदली है। पेरिस समझौता और ग्लासगो संधि जैसे ऐतिहासिक निर्णय इन्हीं मंचों से लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कॉप-26 में मिशन लाइफ का आह्वान किया था, जो अब विश्वव्यापी अभियान का रूप ले चुका है। ऐसे में भारतीय युवाओं का योगदान इस बार निर्णायक साबित हो सकता है।
उड़ान यूथ क्लब ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे जलवायु न्याय, मानवाधिकार, कृषि, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, तकनीकी नवाचार और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर ठोस सुझाव भेजें। इन विचारों को ग्लोबल यूथ स्टेटमेंट में संकलित कर प्रस्तुत किया जाएगा। इच्छुक युवा अपने सुझाव 22 अगस्त तक माय भारत पोर्टल अथवा उड़ान यूथ क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फ़ॉर्म https://tinyurl.com/GYSUYC के माध्यम से भेज सकते हैं।