अपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
🔴 भिवाड़ी से इस वक्त की खबर🔴
भिवाड़ी में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन इतने बुलंद हो गए हैं कि अब व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ताज़ा वारदात समतल चौक स्थित लकी क्लॉथ स्टोर की है। जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़े बिना ही दुकान से करीब 15 लाख रुपए का सामान साफ कर दिया। सुबह जब दुकान मालिक समर यादव अपनी दुकान पर पहुंचे तो पूरा सामान गायब देख उनके होश उड़ गए।
घटना की सूचना तुरंत 112 पर दी गई, जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि शटर का लॉक जस का तस है, जिससे चोरी का तरीका सभी को हैरत में डाल रहा है।
इस बड़ी चोरी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि पुलिस केवल कागजों में गश्त करती है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। आए दिन हो रही वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो व्यापारी अपने कारोबार को लेकर असुरक्षित रहेंगे और शहर में अपराधियों का राज कायम हो जाएगा।
बड़ा सवाल: क्या भिवाड़ी पुलिस नींद से जागेगी या चोरों का आतंक इसी तरह बढ़ता रहेगा?