देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा
ब्रह्माकुमारी विद्यालय में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया

लोकेशन=पन्ना।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
*ब्रह्माकुमारी विद्यालय में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया*
ब्रह्माकुमारी विद्यालय में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही उमंग उत्साह एवं आध्यात्मिक रीति से मनाया गया बहन जी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन एक कुशल साधक और कर्म योगी का जीवन है श्री कृष्ण का इतना महान जीवन गीता ज्ञान द्वारा ही बना है उन्होंने कहा कि कोई भी मनुष्य विषय विकारों का त्याग करके गीता ज्ञान की धारणा द्वारा श्री कृष्ण की दुनिया सतयुग में चलने की पात्रता धारण कर सकते हैं,
अपने आगे कहा वर्तमान परिदृश्य में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का संदेश है जन्माष्टमी उत्सव की सार्थकता इसी में है कि आज की स्थिति में प्रत्येक मनुष्य अर्जुन बने अर्थात अध्ययन और विवेचन कर उसे जीवन में उतारने का प्रयास करें, श्री कृष्ण सामान संपूर्ण निर्विकारी बनने का व्रत लें,श्री कृष्ण ने कहा कि हे अर्जुन मनुष्य के सबसे बड़े शत्रु उसके अंदर व्याप्त काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार, ईर्ष्या,नफरत आदि हैं जब हम इन पर विजय प्राप्त करेंगे तभी हम सुख शांति में रह सकेंगे और एक सुखमय साम्राज्य की स्थापना कर सकेंगे, कार्यक्रम में श्रीमती निशा जैन पूर्व प्राचार्य, श्रीमती चंद्रप्रभा तिवारी, श्रीमती शकुंतला अहिरवार, मीना यादव, प्रभा पटेरिया अजय राय, एवं बड़ी संख्या में भक्त लोग उपस्थित रहे,
कार्यक्रम में श्री कृष्ण की मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही,