उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासोनभद्र
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया

ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र
सोनभद्र (समाचार)
एनसीएल ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ककरी में आज हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया अभिषेक कुमार द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
भैया-बहनों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन एवं उपदेशों पर आधारित गीत और भाषण, प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगीताचार्य विमलेश्वर जी ने श्रीकृष्ण की लीलाओं और भगवद् गीता के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए भैया बहनों से जीवन में सत्य, साहस और निस्वार्थ सेवा का पालन करने का आग्रह किया।
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर संगीताचार्य जी ने अपने मधुर कंठ से भक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन आदर्श एवं प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भैया बहनों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन बहन दुर्गा ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी आचार्य /आचार्या एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।