
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बाड़मेर। अणुव्रत समिति बाड़मेर के तत्वाधान में तेरापंथ भवन के महाश्रमण सभागार में एक प्रेरणादायक अणुव्रत व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
मंत्री रूपेश मालू एवं सलाहकार गौतम बोथरा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सद्भाव, नशामुक्ति और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना था।
तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 1008 साधकों ने सामूहिक सामायिक और सवा लाख नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान में भाग लिया। यह कार्यक्रम आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनि श्री यशवंत कुमार जी की पावन निश्रा में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. बंशीधर जी तातेड़ ने समाज को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करके अच्छाइयों को अपनाना ही अणुव्रत आंदोलन का सार है। उन्होंने कहा कि कुसंस्कारों को मिटाकर संस्कार जगाना ही इस आंदोलन का प्रमुख लक्ष्य है। डॉ. तातेड़ ने आचार्य तुलसी के उच्च विचारों का जिक्र करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, पारिवारिक प्रेम, समाज की जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति अभियान और स्वच्छ भारत अभियान उनके आंदोलन के मुख्य स्तंभ थे।
अणुव्रत समिति के प्रयास और सम्मान
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि भगवंत द्वारा मंगल पाठ और त्रिपदी वंदना से हुआ। नीलम जैन ने अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया, और मुकेश बोथरा ने अणुव्रत के 11 नियम पढ़े। समिति के अध्यक्ष पवन संखलेचा ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम में डॉ. रणजीत मल जैन, डॉ. बंशीधर जी तातेड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक पंकज जी, श्री अमृत जी वडेरा, श्री गौतम जी भंसाली, पुखराज बोकड़िआ और श्री नेमीचंद जी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत करने के लिए वर्धमान संस्कार पाठशाला की शिक्षिका निकिता सिंघवी और तेरापंथ कन्या मंडल पाठशाला की संयोजक ज्योति जी सिंघवी का सम्मान किया गया।
सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश बोथरा भाईपा एवं कैलाश संखलेचा ने बताया की चिकित्सा शिविर का बैनर विमोचन
व्याख्यानमाला के बाद हुआ, ग्लोबल फाउंडेशन और अणुव्रत समिति, भारतीय जैन संगठन एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 31 अगस्त को होने वाले चिकित्सा शिविर के बैनर का भी विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस अफसर श्री चंद्र प्रकाश जी थे, जबकि अध्यक्षता एडवोकेट मुकेश जी जैन और विशिष्ट अतिथि जैन संघ के महामंत्री किशन जी बडेरा ने की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं और मातृशक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कैलाश बोहरा ने किया।

