अपराधब्रेकिंग न्यूज़
महिला थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक से किया कार्यवाही करने का निवेदन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी के फूल बाग स्थित महिला थाना अंतर्गत महिला के साथ छेड़छाड़ एवं धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज नहीं करने पर महिला एवं परिजनों ने भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी सोनम वर्मा ने बताया कि अवलों रेजिडेंसी की 207 में चार लड़के आए और उसके साथ तथा मंगेतर के साथ धक्का मुक्ति की और गाली गलौज की तथा उनके जाने के बाद जब 100 नंबर पर सूचना दी। तथा माटिला चौकी पर बात होने पर वारदात मौके पर कोई भी पुलिस अधिकारी सहायता के लिए नहीं आया माटिला चौकी में कार्य हंसराज जी से बात हुई तो उन्होंने कहा आप सुबह आकर एप्लीकेशन देना तब हम कार्यवाही करेंगे। अपनी बाइक से 8:30 बजे सुबह माटिला थाने पहुंचे तो हमें यह कहकर भेज दिया कि अभी साहब नहीं आए हैं, वह आएंगे तो हम आपको फोन करके बुला लेंगे। उनका फोन अभी तक नहीं आया आज 3 दिन हो गए हैं इन बातों को। उसके बाद 9:00 बजे महिला पुलिस थाना फूल बाग पहुंचे जहां हमारी बात धर्मपाल जी से हुई उन्होंने हमारी बात सुनी और चारों लड़कों को बुलाया तथा आमने-सामने बात करवाई और समझौता करने को कहा, एक-दो घंटे बाद हमें पता लगा कि वह लोग बोल रहे थे कि आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और अब हम आपको कुछ नहीं वापस करेंगे, हमारी पुलिस से बात हो गई है। इसी बीच मीडिया कर्मी ने जब जानकारी लेनी चाही तो ए एस आई धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मीडिया कर्मी दो सो चार सो लेकर खबरें छापते हैं, इस बात को लेकर मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त है, तथा पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द चारों लड़कों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात की है।