LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया

संवाददाता जयबीर सिंह की रिपोर्ट 

 

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा, पूर्व एवं उत्तर-पूर्वी कड़कड़डूमा कोर्ट द्वारा दिनांक 19.03.2023 (रविवार) को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमे मोटर दुर्घटना, कमर्शियल मामले, प्री-लिटीगेटिव (धन वसूली का मामला), वैवाहिक विवाद, आई. पी. आर. मैटर्स इत्यादि के निपटारे किये गये। शाहदरा जिले की 2 पीठ, पूर्वी जिले की 2 पीठ और उत्तर-पूर्वी जिले में 2 पीठ लगाई गयी। जनता और अधिवक्ता लोक अदालत के दिन कोर्ट परिसर आये और अपने मामलो के निपटारे के लिए लोक अदालत न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए। विशेष लोक अदालत में बैठे एमएसीटी कोर्ट ने डॉक्टर को भी एसोसिएट सदस्य के रूप में नियुक्त किया।

लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव श्री प्रनत कुमार जोशी ने बताया की शाहदरा जिले की 2 पीठो के द्वारा मोटर दुर्घटना, कमर्शियल मामले, प्री-लिटीगेटिव (धन वसूली का मामला), वैवाहिक विवाद, आई. पी. आर. मैटर्स इत्यादि के 125 मामले लिए गए और 80 मामलो का निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्वी सचिव सुश्री सायमा जमील ने बताया की पूर्वी जिले की 2 पीठो के द्वारा मोटर दुर्घटना, कमर्शियल मामले, प्री-लिटीगेटिव (धन वसूली का मामला), वैवाहिक विवाद, आई. पी. आर. मैटर्स इत्यादि के 180 मामले लिए गए और 87 मामलो का निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर-पूर्वी के सचिव श्री विनिक जैन ने बताया की उत्तर-पूर्वी जिले की 2 पीठो के द्वारा मोटर दुर्घटना, कमर्शियल मामले, प्री-लिटीगेटिव (धन वसूली का मामला), वैवाहिक विवाद, आई. पी. आर. मैटर्स इत्यादि के 91 मामले लिए गए और 44 मामलो का निपटारा किया गया। तीनो जिलों पीठो ने कुल मिलाकर 396 मामले लिए गए और 211 मामलो का का निपटारा किया गया।

https://amzn.to/42m1mtl

https://amzn.to/3LRAvQf

https://amzn.to/3Z4QixH

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button