LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी: प्रेम प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 27 जुलाई 2025:
जनपद खीरी की कोतवाली सदर पुलिस ने एक युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय नंदनी शर्मा के रूप में हुई है, जिसका शव 26 जुलाई की रात थाना खीरी क्षेत्र से बरामद किया गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन और कोतवाली सदर पुलिस के नेतृत्व में यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
मामले की शुरुआत गुमशुदगी से हुई थी
नंदनी शर्मा के पिता मुरारी लाल ने 27 जुलाई को कोतवाली सदर में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन उसी रात युवती का शव बरामद हुआ, जिसके पोस्टमार्टम में मौत का कारण “गला दबाने से हुई मौत” बताया गया।
प्रेम में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान मृतका के मोबाइल की सीडीआर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी जितिन शर्मा पुत्र स्व. श्यामा चरन शर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में जितिन ने कबूल किया कि दोनों में प्रेम संबंध थे, लेकिन आपसी व पारिवारिक विवाद के चलते उसने नंदनी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छुपा दिया।
गिरफ्तारी स्थल और आरोपी का विवरण
पुलिस ने जितिन शर्मा को लालपुर तिराहा से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से ग्राम भूड़ी, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर का निवासी है और फिलहाल अम्बेडकर पार्क, कस्बा निगोही में रह रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
निरीक्षक अपराध: श्री हरिप्रकाश यादव
उप निरीक्षक: रमेश कुमार कनौजिया
हेड कांस्टेबल: दिलीप कुमार
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे से क्षेत्र में हलचल मच गई है।

Subscribe to my channel


