LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
पशु व्यापारी से लूट की वारदात का पुलिस ने किया सफल खुलासा, 1.12 लाख रुपये बरामद

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 27 जुलाई 2025
जनपद खीरी के थाना धौरहरा पुलिस ने पशु व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के ₹1,12,000 नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी धौरहरा के मार्गदर्शन में थाना धौरहरा की टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
घटना का विवरण:
दिनांक 22 जुलाई 2025 को लगभग 11 बजे कस्बा धौरहरा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पशु व्यापारी श्री हनीफ से ₹1,20,000 की लूट कर ली थी। इस संबंध में धौरहरा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लगातार सुरागरसी व पतारसी की। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को ग्राम खजुहा मजरा लौकाही मल्हापुर के पास सिसैया-ढखेरवा मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. प्रेम कुमार उर्फ पप्पू पुत्र उत्तम कुमार, निवासी ग्राम खजुहा मजरा लौकाही मल्हापुर, थाना ईसानगर, जनपद खीरी
2. एक बाल अपचारी (नाम गोपनीय)
बरामदगी:
लूट के ₹1,12,000 नकद
हीरो स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिल (UP 31 CH 9775)
पुलिस टीम:
1. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी, धौरहरा)
2. उ0नि0 श्री विलियम कौशिक
3. का0 शोभित कुमार
4. का0 विनीत कुमार
5. का0 रोहित कुमार
पुलिस की तत्परता और सटीक कार्यप्रणाली से इस लूटकांड का खुलासा संभव हो पाया है। स्थानीय जनता व व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
Subscribe to my channel


