LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भिवाड़ी नगर परिषद ने अभियान चलाकर समतल चौक व उपजिला स्वास्थ्य केंद्र के सामने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाते हुए कार्रवाई की

 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

 

भिवाड़ी शहर में जगह-जगह अस्थाई अतिक्रमण की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच गुरुवार को भिवाड़ी नगर परिषद ने अभियान चलाकर समतल चौक व उपजिला स्वास्थ्य केंद्र के सामने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाते हुए कार्रवाई की । इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी सहित भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा, नगर परिषद के द्वारा की गई इस अतिक्रमण निरोधी कार्रवाई में एक हाइड्रा, एक जेसीबी व चार से पांच ट्रेक्टर ट्राली काम में लिए गए कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की जेसीबी ने समतल चौक सहित उपजिला स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगाई गई फलों व सब्जियों की रेहड़ी सहित अस्थाई रूप से बनाए गए टीन सैड को जेसीबी से तोड़ डाला और लोहे व लकड़ी के लगाए गए खो-खो को हाइड्रा से उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर जप्त कर लिया । नगर परिषद की इस कार्रवाई को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और कुछ लोगों ने तो अस्थाई रूप से बांस व बल्लियां लगाकर किए गए अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लिया । कार्रवाई के दौरान एक चाय का खोखा लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करने वाली महिला अपना रोजगार का जरिया छिनता हुआ देख बेहोश होकर गिर गई ,बेहोश महिला को काफी देर बाद होश आया तब तक उसका चाय का खोखा चाय बनाने का गैस चूल्हा सिलेंडर सबकुछ नगरपालिका के अधिकारियों ने जप्त कर लिया था । इसी दौरान अधिकारियों को कुछ विरोध का सामना भी करना पड़ा जिसे मौजूद पुलिसकर्मियों ने शांत कराया ।

नगर परिषद ईओ रामकिशोर मेहता ने बताया कि समतल चौक व उप जिला स्वास्थ्य केंद्र के सामने उनके द्वारा कई बार अतिक्रमण निरोधी कार्रवाई की गई है लेकिन बार-बार यहां पर अतिक्रमण कर लिया जाता है उसी के तहत यह गुरुवार को कार्रवाई की गई है । अस्पताल के सामने ही पार्किंग के लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है 10 से 15 दिन में यहां की पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही पार्किंग चालू हो जाएगी फिर यहां पर अतिक्रमण नहीं हो पाएगा साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित आने वाले मरीजों को भी आने जाने में असुविधा नहीं होगी । इन 15 दिनों के लिए 2 होमगार्ड नियुक्त किए गए हैं ये होमगार्ड अतिक्रमियों पर नजर बनाए रखेंगे साथ ही पुलिस को भी गश्त के दौरान नजर रखने के लिए बोला गया है ताकि कोई भी अवैध रूप से अतिक्रमण ना कर पाए। इसी तरह भिवाड़ी में अन्य जगहों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जाएगी ।

इस दौरान भिवाड़ी नगर परिषद ईओ रामकिशोर मेहता ,टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव ,आईपीएस सुजीत शंकर सहित नगर पालिका के अनेक कर्मचारी व भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा ।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button