अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

दबंगों से परेशान महिला ससुर व बेटे के साथ एडीएम व एसपी को आपबीती सुनाई

एडीएम ने घोरावल एसडीएम व एसपी ने घोरावल कोतवाल को फोन के जरिए कार्रवाई का दिया निर्देश - घोरावल तहसील क्षेत्र के तेन्दुहार गांव का मामला

ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र

 

सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के तेन्दुहार गांव निवासी एक महिला मंगलवार को ससुर व बेटे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच एडीएम रमेश चंद्र यादव व चुर्क पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में एसपी एके मीणा से मुलाकात कर आपबीती सुनाई। दोनों अधिकारियों ने क्रमशः घोरावल एसडीएम व घोरावल कोतवाल को फोन के जरिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में पार्वती पत्नी खजांची निवासिनी ग्राम तेन्दुहार, थाना व तहसील घोरावल, जिला सोनभद्र ने अवगत कराया है कि वह मल्लाह केवट जाति की शांतिप्रिय महिला है। उसके ससुर छोटे पुत्र विश्वनाथ की आराजी नम्बर 481 क रकबा 0.6960 हेक्टेयर है। 18 जुलाई 2025 को सुबह करीब 8 बजे गांव के दबंग एवं सरहंग पप्पू तिवारी, चन्द्रबहादुर, कमलेश, सुभाष, रमेश व कयर एकराय होकर दरवाजे पर चढ़ आए और घर मे घुसकर उसके साथ रमेश छेड़खानी करने लगा तथा सुभाष फावड़े से हत्या करने के लिए वार किया तो हाथ कट गया। सभी लोगों ने गाली देते हुए बेरहमी से पिटाई भी कर दिया। तथा यह धमकी दिया कि अपनी जमीन व घर छोड़कर चली जाओ नहीं तो उम्भा जैसी घटना कर बाल बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। मौके से पति खजांची व अन्य गांव घर के लोग आकर बीच बचाव किए तब जान बची। जब अपने पति के साथ थाने जाने लगी तो पप्पू तिवारी घोरावल पुलिस को साजिश में लेकर उसके पति को उल्टे ही थाने में ले गए। इतना ही नहीं बरसात का पानी उसकी जमीन में इकट्ठा करके अपने फसल की सिंचाई करते हैं। उसके ससुर को खेतीबारी नहीं करने दे रहे हैं। पानी भरने की वजह से उसमें मगरमच्छ भी डेरा डाल दिया है। आए दिन मगरमच्छ के हमले की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से दबंगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button