जयपुरबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कारगिल विजय दिवस दिनांक 26 जुलाई को विजय श्री अवार्ड से 25 राष्ट्रो के सानिध्य में श्री ओम प्रकाश बांठिया सीए का होगा सम्मान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

कारगिल विजय दिवस दिनांक 26 जुलाई को

विजय श्री अवार्ड से 25 राष्ट्रो के सानिध्य में श्री ओम प्रकाश बांठिया सीए का होगा सम्मान ।

जयपुरः- विश्व बन्धुत्व एकामहे क लिए समरसता को वैश्विक स्तर पर बढाने वाली संस्था अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धान्तो को वैश्विक स्तर पर बढाने के लिए कारगिल विजय दिवस दिनांक 26 जुलाई 2025 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित रोटरी क्लब सभागार में सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। मुख्य सलाहकार डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ने बताया कि भारत के सैनिको द्वारा अपनी मातृभुमि की रक्षा करते हुऐ दुश्मन देश की सेना को युद्ध में पराजित करने भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, बढाने पर कारगिल विजय दिवस भव्य रूप से पुरे देश में मनाया जाता है। विजय दिवस समारोह में शि़क्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवी, प्रशासनिक राजनीति सेवा क्षेत्र, में सम्मलित प्रतिभा श्री ओम प्रकाश बांठिया सीए, अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स बालोतरा का कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर ‘‘विजय श्री अवार्ड’’ 2025 के लिए चयन किया गया है। कारगिल विजय दिवस महोत्सव में वसुधैव कुटुम्बकम, ग्लोबल विल्लेज, सत्यम शिवम सुन्दरम पर प्रतिभा श्री ओम प्रकाश बांठिया सीए विचार प्रस्तुतीकरण करेगें। चयन समिति सदस्य एडवोकेट एन. के. पाण्डे ने बताया की स्वः पोषित वित्तिय व्यय योजना के अन्तर्गत कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। महोत्सव का आयोजन 25 राष्ट्रो के सानिध्य में किया जायेगा, समारोह में 527 जवानो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। कारगिल विजय दिवस महोत्सव में 75 प्रतिभाओ का सम्मान ‘‘विजय श्री अवार्ड’’ से मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा किया जायेगा।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button