LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी जनपद से बड़ी खबर : थाना मैगलगंज पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित 7 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 20 जुलाई 2025 —
जनपद खीरी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मितौली के मार्गदर्शन में थाना मैगलगंज पुलिस ने आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को विभिन्न मामलों में वांछित कुल 7 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम व पता इस प्रकार हैं :
1. संदीप सिंह पुत्र नरवीर सिंह निवासी ग्राम बेहडालाल, थाना मैगलगंज — धारा 498A IPC व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत वांछित।
2. गोगे उर्फ छोटे पासी पुत्र लल्ला निवासी ग्राम कुसमी, थाना मैगलगंज — धारा 323/204/325 IPC में वांछित।
3. जामुवंत पुत्र जीवनलाल निवासी ग्राम गुलरा ग्रन्ट, थाना मैगलगंज — धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत वांछित।
4. परमेश्वर पुत्र लालाराम निवासी ग्राम बरगदिया, थाना मैगलगंज — धारा 323/504 IPC में वांछित।
5. पंचम पुत्र बालकराम आरख निवासी ग्राम रहजनिया, थाना मैगलगंज — धारा 323/325/504/506 IPC व SC/ST एक्ट में वांछित।
6. रामाधार पुत्र दुर्गा आरख निवासी ग्राम पकडिया, थाना मैगलगंज — धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित।
7. लालाराम पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम परसेहरा, थाना मैगलगंज — धारा 60 आबकारी अधिनियम में वांछित।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस गिरफ्तारी में थाना मैगलगंज के उपनिरीक्षक श्री सुशील कुमार तिवारी, श्री अवधेश कुमार, श्री चरन सिंह यादव समेत कुल 9 पुलिसकर्मी शामिल रहे। सभी पुलिसकर्मियों द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
जनपद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने टीम को सराहना दी है और ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
जनता की सुरक्षा के लिए खीरी पुलिस प्रतिबद्ध है।