बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन: 45 PG हॉस्टलों में दबिश, संदिग्धों पर कसा शिकंजा

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
आज सुबह शहर के JNVC थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। क़रीब 150 पुलिसकर्मी और अधिकारी एक साथ मैदान में उतरे और थाना क्षेत्र में स्थित PG हॉस्टलों की व्यापक तलाशी ली गई। कुल 45 PG हॉस्टलों को 45 अलग-अलग टीमों द्वारा बारीकी से चेक किया गया।
इस दौरान मकान मालिकों और हॉस्टल संचालकों को सख़्त हिदायत दी गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना पुलिस सत्यापन के अपने यहाँ ना ठहरने दें। साथ ही निर्देश दिया गया कि जिन लोगों को किराये पर जगह दी गई है, केवल वही वहां निवास करें। किसी बाहरी या अनजान व्यक्ति को PG में रुकने की अनुमति न दी जाए।
इस सर्च ऑपरेशन में सिटी सेक्टर के कुल 10 थानाध्यक्ष सहित एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी, एडिशनल एसपी ख़ान मोहम्मद, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश, सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा, सीओ सदर विशाल जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी और अपराधियों व गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख़्शा नहीं जाएगा।
📌 मुख्य बिंदु:
150 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तलाशी अभियान
45 हॉस्टलों की तलाशी
मकान मालिकों को सख़्त हिदायत
संदिग्धों के लिए ‘नो टॉलरेंस’ नीति
आला अधिकारियों की निगरानी में अभियान