बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
बच्चों को भोजन के पैकेट का किया वितरण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निरंतर सेवा के अनेक कार्यों में सहयोग किया जा रहा है।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी,कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित व कोषाध्यक्ष आनंद दवे, राजेंद्र माली की उपस्थिति में राजकीय प्राथमिक विद्यालय होटलू व बिठूजा ग्राम सहित जरूरत मंद बस्ती में सहयोग कर्ता नरेश भाटी सुपुत्र घेवर भाटी महा अम्बे हार्डवेयर की तरफ से 200 भोजन के पैकेट बच्चों को वितरित किए गए, संस्थान द्वारा प्रत्येक दिन अनेक प्रकार के सेवा के कार्य किए जा रहे है।दवे ने कहा कि इसके साथ बच्चों को गुड टच बेड टच व बाल विवाह से होने वाले दुष परिणाम के बारे जानकारी दी व बताया कि शिक्षा के साथ सामाजिक जीवन में आने वाली चुनौती का भी सामना करना आना चाहिए।
पारस भंडारी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान आज बालोतरा के आस पास रहने वाले प्रत्येक असहाय व्यक्ति का सहारा बन कर काम कर रही है इससे जुड़े प्रत्येक सदस्य सेवा की भावना से कार्य कर रहे है।
गौतम चौपड़ा ने कहा कि संस्थान द्वारा अभी बारिश के मौसम में निशुल्क तिरपाल वितरण का कार्य किया जा रहा है वृक्षारोपण के साथ साथ बेसहारा व्यक्ति को सहारा देना उनको आवश्यक सहायता पहुंचाना संस्थान का प्रमुख कार्य है।
इस अवसर पर कविता जोशी, प्रतिभा शर्मा, सरिता, कृष्ण कांत त्यागी सहित सदस्य उपस्थित रहे।